Board Result 2021: यूपी, उत्तराखंड समेत इन 5 राज्यों में 10वीं-12वीं के परिणाम आज
Board Result 2021: आज यूपी, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा और गुजरात राज्य 10वीं-12वीं कक्षाओं का परिणाम जारी कर रहे हैं. छात्र संबंधित राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं
देश के पांच राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीएसई, सीआईसीएसई समेत कई राज्य बोर्ड अब तक बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी कर चुके हैं. वहीं आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा और गुजरात बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं.
1-उत्तर प्रदेश 10वीं-12वीं का परिणाम आज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज दोपहर 3.30 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इनके अलावा छात्र अपने बोर्ड के परिणाम ABP नेटवर्क की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे.
2-असम 12वीं का परिणाम जारी
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशनल काउंसिल (AHSEC) कक्षा 12 या असम HS परिणाम 2021 आज सुबह 9 बजे जारी हो गया है. परिणाम घोषित किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर लॉग इन करके असम HS फाइनल ईयर परीक्षा 2021 के परिणाम देख रहे हैं.
3-गुजरात 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने आज कक्षा 12 कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए हैं, बोर्ड ने स्कोरकार्ड ऑनलाइन result.gseb.org पर जारी किए हैं. इस साल, महामारी के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी इसलिए कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों के परिणाम की गणना 10वीं,11वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर की गई है. इस साल GSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) के 5.43 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
4- त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम आज
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) आज कक्षा 10, 12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एनरोल किया है वे आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in , tbresult.tripura.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
5-उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम आज
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा सुबह 11 बजे की जाएगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI