कोरोना महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए सीबीएसई सहित तमाम राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. परीक्षा रद्द किए जाने के बाद सीबीएसई सहित कई राज्यों ने छात्रों का मूल्यांकन मानदंड भी जारी कर दिया गया है हालांकि अभी भी कई राज्य छात्रों की माकिंग स्कीम को लेकर मंथन ही कर रहे हैं. फिलहाल छात्रों और अभिभावकों के मन में एक ही सवाल है कि बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा. चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि कौन सा राज्य बोर्ड कब तक नतीजे घोषित कर देगा.
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2021
सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया की जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दी थी. सीबीएसई के छात्रों के मार्किंग फॉर्मूले को शीर्ष अदालत नें भी मंजूरी दे दी है. जिसके बाद सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जुलाई 2021 तक और 12वीं कक्षा का परीणाम 31 जुलाई 2021 तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 10वीं और 11वीं की परीक्षा और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्रों का मार्किंग फॉर्मूला तय कर लिया गया है. फिलहाल दोनों कक्षाओं के रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं. राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा के मुताबिक बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा सकता है. बता दें कि यूपी बोर्ड ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प भी दिया है.
एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2021
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अभी तक 10वीं और 12वीं के छात्रों का मार्किंग फॉर्मूला तय नहीं कर पाया है. हालांकि 12वीं के छात्रों की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए अब तक 12 से ज्यादा बैठकें हो चुकी है लेकिन कोई फैसला अभी तक नहीं लिया जा सका है. ऐसे में एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख निश्चित नहीं है.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2021
राजस्थान बोर्ड भी जल्द ही 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करेगा. दरअसल बोर्ड ने मार्किंग फॉर्मूला तय कर लिया है.राजस्थान बोर्ड द्वारा 23 जून को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के नतीजें 45 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. यानी बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं.
हरियाणा 12वीं बोर्ड परिणाम 2021
गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है जबकि 12वीं के नतीजे घोषित किए जाने की तैयारी जोरो शोरों पर चल रही है. बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को 12वीं कक्षा के मार्क्स 6 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. ऐसे में 12वीं का परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI