Board Result 2021 Live: पंजाब, राजस्थान समेत आज पांच राज्यों में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
Board Result 2021 Live: आज पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय व झारखंड बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. छात्र संबंधित राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं
LIVE
![Board Result 2021 Live: पंजाब, राजस्थान समेत आज पांच राज्यों में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट Board Result 2021 Live: पंजाब, राजस्थान समेत आज पांच राज्यों में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/247e2509610eafd5dfe2657d754ce95b_original.gif)
Background
Board Result 2021 Live: देश के पांच राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसके बाद कई राज्य बोर्ड अब तक 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर चुके हैं. वहीं आज पंजाब, राजस्थान, असम, मेघालय व झारखंड बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. वहीं सीबीएसई और कई अन्य राज्य बोर्ड द्वारा कल परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है.
5 राज्यों द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने का ये है समय
गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड द्वारा आज 10वीं का परिणाम शाम चार बजे जारी किया जाएगा. वहीं पंजाब बोर्ड द्वारा दोपहर 2.30 बजे 12वीं परिणाम 2021 घोषित किया जाएगा.असम बोर्ड HSLC कक्षा 10 का रिजल्ट आज 11 बजे कर देगा. मेघालय बोर्ड भी 12वीं के नतीजे आज 11 बजे जारी कर रहा है. वहीं झारखंड बोर्ड भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज 12 बजे के बाद जारी कर देगा.
संबंधित राज्यों द्वारा बोर्ड परिणाम 2021 जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें राज्य बोर्डों द्वारा एग्जाम के लिए परिस्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
MBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेक
Meghalaya 12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज, 30 जुलाई को, तीनों स्ट्रीम्स- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के लिए कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा कर दी है. छात्र अपना 12वीं या HSSLC परिणाम आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर देख सकते हैं. MBOSE HSSLC परिणाम की जांच करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर मेंशन रोल नंबर दर्ज करना होगा.
Assam Board 10th Result 2021: असम बोर्ड HSLC कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित, 93.10 फीसदी रहा पासिंग प्रतिशत
असम बोर्ड SEBA 10 वीं परिणाम 2021 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम द्वारा घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने इस साल 93.10 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया है. छात्र अपना SEBA 10वीं और असम हाई मदरसा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं.
Punjab Board 12th Result 2021: PSEB 12वीं रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं
- पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका PSEB 12वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपने 12वीं के परिणाम को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.
Jharkhand 12th Result 2201: झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज
झारखंड 12वीं कक्षा के नतीजे आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा घोषित किए जाएंगे. छात्र अपने रिजल्ट काउंसिल की आधिकारि वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jac.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.
Meghalaya 12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे आज 11 बजे किए जाएंगे जारी
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज 30 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे की जाएगी. MBOSE आज साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए मेघालय HSSLC परिणाम घोषित करेगा. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर देख सकेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)