बच्चों की दोस्त बनेगी Bookosmia की नई किताब Extra... असली जिंदगी के किरदारों पर आधारित है ये बुक
इस किताब में एक रोचक कहानी है. ये कहानी है चांद के लापता आंख को खोजने निकले तीन चचेरे भाईयों की. इस कहानी की एक मुख्य पात्र श्रेया है जिसे डाउन सिंड्रोम है.
![बच्चों की दोस्त बनेगी Bookosmia की नई किताब Extra... असली जिंदगी के किरदारों पर आधारित है ये बुक Bookosmia new book Extra will become children friend This book is based on real life characters बच्चों की दोस्त बनेगी Bookosmia की नई किताब Extra... असली जिंदगी के किरदारों पर आधारित है ये बुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/9f4d88cdb9efe0c5b0ac49c3a7ee4bfc1682428616918617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कहते हैं किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. हालांकि, इनसे अक्सर हमारी दोस्ती बड़े होने पर ही होती है, लेकिन Bookosmia की नई किताब एक्सट्रा (Extra) ये सोच बदलने वाली है, क्योंकि असली जिंदगी पर आधारित बच्चों की ये किताब तेजी से लोकप्रिय हो रही है. बच्चों के साथ-साथ इसे बड़े भी पढ़ रहे हैं. ये किताब बच्चों को वैचारिक रूप से इस तरह से तैयार करती है कि वह अपने आस पास के अलग-अलग तरह के बच्चों को एक साथ लेकर आगे बढ़ सकें.
क्या है EXTRA का मतलब
किताब का शीर्षक EXTRA इसलिए रखा गया कि क्योंकि इसमें बताया गया है कि जो बच्चे डाउन सिंड्रोम के साथ पैदा होते हैं वो कैसे अपनी अलग अलग क्षमताओं को पहचान सकते हैं. इस किताब के जरिए ऐसे बच्चों को समझाने की कोशिश की गई है कि उनमें ईश्वर द्वारा कई अनोखे गुण दिए गये हैं, जिन्हें उन्हें पहचानना होगा.
क्या है इसमें कहानी
इस किताब में एक रोचक कहानी है. ये कहानी है चांद के लापता आंख को खोजने निकले तीन कजिन्स की. इस कहानी की एक मुख्य पात्र श्रेया है जिसे डाउन सिंड्रोम है. इस कहानी के जरिए श्रेया बताती है कि हम अपनी अपनी अलग अलग क्षमताओं के साथ कैसे एक साथ आ सकते हैं...भले ही हमारे बीच छोटे-छोटे मतभेद ही क्यों ना हों और बेहतर कर सकते हैं. इस किताब को लिखा है बच्चों की लेखक अर्चना मोहन ने और इसके अंदर मौजूद चित्रों को बनाया है प्रार्थना मर्चेंट ने.
ये भी पढ़ें: साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स 12वीं के रिजल्ट के हिसाब कौन सा करियर ऑप्शन रहेगा बेस्ट, क्लिक कर जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)