बिहार लोक सेवा आयोग ने 66 वीं कंबाइंड मेन प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिमनरी परीक्षा क्वालिफाई की है केवल वे ही मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. वहीं बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे.


 परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 से 22 वर्ष थी. इसके अलावा, आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री या कोई अन्य समकक्ष डिग्री होनी चाहिए थी.


दो पालियों में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक शेड्यूल की गई है परीक्षा


66 वीं कंबाइंड मेन्स प्रतियोगी परीक्षा दो पालियों में 29 जुलाई, 30 जुलाई और 31 जुलाई को शेड्यूल की गई है. ये परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए होगी.  कुछ पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे जबकि अन्य दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.


BPSC 66 कंबाइंड मेन्स प्रतियोगी परीक्षा- एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें


1-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


2-एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएं.


3-उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.


4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.


5-इसे भविष्य के यूज के लिए डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


एग्जाम सेंटर में आईडी प्रूफ ले जाना होगा


जिन उम्मीदवारों के फोटो या हस्ताक्षर क्लियर नहीं हैं, वे वेरिफेकेशन के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स को परीक्षा केंद्र में ले जाएं. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में जाते समय अपनी इमे को को ई-एडमिट कार्ड के साथ अटैच करनी होगी.  इसके अलावा, परीक्षा के लिए जाते समय उम्मीदवारों के पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए जैसे वोटर आईडी कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस.


ये भी पढ़ें


भारतीय नौसेना में MR म्यूजिशियन के 33 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई


School Reopening: आज से मध्यप्रदेश, पंजाब समेत इन राज्यों में खुले स्कूल, SOP का सख्ती से करना होगा पालन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI