BPSC Exam Dates 2021 बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2021 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में बीपीएससी की 67वीं कंबाइंड (प्रीलिमनरी) प्रतियोगी परीक्षा, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के अलावा कई अन्य कम्पटिटिव एग्जाम्स की डेट्स जारी कर दी हैं. बता दें कि बीपीएससी की 67वीं कंबाइंड (प्रीलिमनरी) प्रतियोगी परीक्षा 12 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार विभिन्न परीक्षाओं की तारीख की जांच आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. एग्जाम कैंलेंडर को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट्स पर एग्जाम कैलेंडर सेक्शन में जाना होगा.
BPSC एग्जाम कैलेंडर 2021
- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर लिखित प्रतियोगी परीक्षा - 17 सितंबर और 18 सितंबर 2021
- असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग - 21 सितंबर 2021
- असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 21 सितंबर 2021
- सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 21 सितंबर 2021
- चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (प्रीलिमनरी) प्रतियोगी परीक्षा - 31 अक्टूबर 2021
- बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा - 12 दिसंबर 2021
एग्जाम्स डेट्स में बदलाव किया जा सकता है
आयोग ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से एग्जाम डेट्स में बदलाव किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीपीएससी के संयुक्त सचिव कम एग्जाम कंट्रोलर अमरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि कोविड की स्थिति को देखते हुए या अन्य कारणों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव संभव है. फिलहाल आयोग ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Mumbai University PG Admission 2021: PG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI