BPSC 31st Judicial Main Exam 2021 Schedule and Admit Card update: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission- BPSC) ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता मुख्य {लिखित} परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. बीपीएससी 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध  है. जो परीक्षार्थी बिहार 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का डिटेल्स कार्यक्रम चेक कर सकते हैं. बीपीएससी शेड्यूल के मुताबिक, बिहार 31वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 8 अप्रैल, 2021 से 12 अप्रैल, 2021 तक किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.


शेड्यूल के अनुसार पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक और दूसरे पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. बिहार 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में सामान्य अंग्रेजी से शुरू होगी. बिहार 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जो बीपीएससी 31 वीं न्यायिक प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई थी. ऐसे में मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अब आधिकारिक पोर्टल से मेन परीक्षा के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.




बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मार्च, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकेंगे.


उल्लेखनीय है कि BPSC 31वीं न्यायिक प्रीलिम्स परीक्षा 2021, बिहार के प्रमुख जिला मुख्यालयों पर बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर 6 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 8 फरवरी, 2021 को घोषित किया गया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI