BPSC 31st Judicial Services Pre Exam: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें डिटेल्स
BPSC 31st Judicial Services Pre Exam 2020: बीपीएससी ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए संभावित परीक्षा तिथि को जारी कर दिया है. यह परीक्षा अब 07 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जा सकती है.
![BPSC 31st Judicial Services Pre Exam: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें डिटेल्स BPSC 31st Judicial Services Prelims 2020 New Exam Date announced check Bihar 31st JS Pre Exam Schedule BPSC 31st Judicial Services Pre Exam: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC 31st Judicial Services Pre Exam 2020 date announced: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी के जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 07 अक्टूबर 2020 को संभावित है. 07 अक्टूबर को घोषित किए गए परीक्षा तारीख के मामले में बीपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जानकारी भी साझा किया है. बीपीएससी ने जारी किए गए नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तय की गयी 07 अक्टूबर की यह डेट अभी संभावित है. प्रशासनिक जरूरत के हिसाब से परीक्षा तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.
बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा में कुल तीन चरण होते हैं. इन तीन चरणों की परीक्षा में प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इन्टरव्यू शामिल होता है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% और एससी / एसटी / ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40% का पासिंग मार्क्स तय किया गया है. इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो पेपर की परीक्षा कराई जाती है. जिसमें 100 अंकों की फर्स्ट पेपर की परीक्षा और सेकंड पेपर की परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है.
बिहार के 221 सिविल जज का होना है चयन: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 221 सिविल जज के पदों पर चयन किया जाना है. इन पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कुल करीब 26 हजार अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)