BPSC 64th Mains Result Declared: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 64वीं बीपीएसी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीपीएसी 64वां कंबाइंड कांपटीटिव मेन एग्जाम दिया हो, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है bpsc.bih.nic.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की बीपीएसी मुख्य परीक्षा में कुल 3799 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. अब इन चुने हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए जाना होगा. कमीशन ने 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा 12, 13, 14 और 16 जुलाई 2019 को आयोजित करी थी. इस लिखित परीक्षा में हजारों कैंडिडेट्स बैठे थे.


किस कैटेगरी से कितना सेलेक्शन – 


बीपीएससी ने लिखित परीक्षा से कुल 3799 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया है. इन कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू राउंड के लिए जाना होगा. कुल चयनित 3799 कैंडिडेट्स में से 1953 कैंडिडेट अनआरक्षित श्रेणी के हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएं.


वहां होमपेज पर Results: 64th Combined Main (Written) Competitive Examination नाम का लिंक तलाशें.


इस लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ डॉक्यूमेंट के रूप में एक फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी.


यही आपका रिजल्ट है, इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें. अगर आपका रोल नंबर मिल जाता है तो ही आपका चयन हुआ है वरना नहीं.


रोल नंबर ढूंढ़ने के लिए आप Cntrl + F बटन दबा दीजिए.


ऐसा करते ही एक स्पेस बनकर आएगी, जिसमें आपको अपना रोल नंबर डालना होगा. रोल नंबर डालकर एंटर बटन दबा दें, अगर सेलेक्टेड होगा तो आपका रोल नंबर फाइल में दिख जाएगा.


अन्य जानकारियां –


बीपीएससी ने 16 दिसंबर, 2018 को 64वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए राज्य की राजधानी पटना में 93 केंद्र और पूरे बिहार में 808 केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर कुल 2,95,444 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी. जिसमें से 19,109 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की और मेन्स का एग्जाम दिया. प्रीलिम्स का रिजल्ट 24 फरवरी 2019 को घोषित किया गया था. इस साल बीपीएससी परीक्षा के द्वारा 1400 वैकेंसीज़ भरी जानी हैं. अब मेन्स का रिजल्ट भी आ गया है और कुल 19,109 कैंडिडेट्स में से 3799 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन साक्षात्कार के लिए हुआ है.


KBC: क्या आप जानते हैं चेकमेट शब्द का संबंध किस खेल से है, यहां देखें उत्तर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI