बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा के अंक चेक करने के लिए यहाँ करें क्लिक
विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने गत दिनों अपना वार्षिक कैलंडर जारी किया था. इस कैलंडर के अनुसार BPSC CCE मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन अप्रैल 2020 में किया जाना है. हालांकि मुख्य परीक्षा की तिथि से संबंधित कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं मुख्य परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित करेगा. बीपीएस 65 वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में जो सफल होंगें उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. कैलेंडर के अनुसार BPSC 65वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम जुलाई 2020 में घोषित किया जायेगा.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा द्वारा त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है. इसके तहत BPSC प्रीलिम्स परीक्षा/ मुख्य परीक्षा / इंटरव्यू होता है. जो परीक्षार्थी बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करेगा. उसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी. मुख्य में परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायगा. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.
विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके द्वारा बिहार राज्य में पुलिस उप-कुलपति, निरीक्षक, नगरपालिका अधिकारी आदि पदों सहित कुल 434 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसके लिए चयन तीन स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाना है.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
65वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा के मार्क्स के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI