BPSC Examination Calendar 2020-21 Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2020- 21 के लिए वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है जो कि बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. बीपीएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2020 के अनुसार BPSC 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रीलिम्स) का परिणाम मार्च 2020 के प्रथम सप्ताह में घोषित किया जायेगा. जिन परीक्षार्थियों ने बीपीएससी 65वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे और वे उसके परिणाम का इन्तजार कर रहे हैं. उनके लिए यह बड़ी खबर है.


64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (मुख्य) का रिजल्ट

अगर बिहार लोक सेवा आयोग के वार्षिक परीक्षा के कैलेंडर पर नजर डालें तो पता चलता है कि 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (मुख्य) का रिजल्ट अप्रैल 2020 में जारी कर दिया जाएगा तथा इसका साक्षात्कार मई 2020 में लेकर जुलाई 2020 तक फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 65वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के प्रथम सप्ताह तक और मुख्य परीक्षा का आयोजन जून 2020 तक किया जाना है. वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर 2020 में घोषित कर दिया जाएगा. 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार दिसंबर में होगा.

66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

हालांकि 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है. परन्तु कैलेंडर के अनुसार इसकी प्रीलिम्स परीक्षा जून में संभावित है. इसलिए ऐसी संभावना है कि इसके लिए मार्च-अप्रैल 2020 तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए.

31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता 

आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर 2020 -21 के अनुसार 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (प्रीलिम्स) के लिए मार्च 2020 के प्रथम सप्ताह में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा प्रीलिम्स परीक्षा मई 2020 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जायेगी और मई के अंतिम सप्ताह में इसका रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा का आयोजन जुलाई 2020 में तथा रिजल्ट की घोषणा नवम्बर 2020 में किया जायेगा. वहीं, साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट दिसंबर तक जारी किया जा सकता है.  .

अन्य परीक्षाओं के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2020 हेतु क्लिक करें  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI