BPSC 65th Mains Exam 2020 new Date announced: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPCS) ने बिहार के अलग-अलग विभागों में 434 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली 65वीं कंबाइंड कॉम्पिटीटिव एग्जाम (मेंस) की संभावित डेट्स को घोषित कर दिया है. BPSC की तरफ से घोषित किए गए संभावित परीक्षा तारीखों की यह जानकारी दिनांक 09-09-2020 को BPSC के संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक के हवाले से जारी किए गए एक नोटिस के जरिए दिया गया है. जारी की गयी इन संभावित परीक्षा तारीखों को BPSC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड करते हुए कहा है कि 65वीं कंबाइंड कॉम्पिटीटिव एग्जाम (मेंस) की रिटेन परीक्षाएं अब 13, 14 और 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जा सकती हैं.


साथ में इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा. बता दें कि ये परीक्षाएं पहले 4, 5 और 7 अगस्त 2020 को आयोजित कराई जानी थी लेकिन उस समय कोरोना महामारी की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.  




कुल 6522 अभ्यर्थी शामिल होंगे 65वीं मेंस परीक्षा में: बता दें कि BPSC की 65वीं कंबाइंड कॉम्पिटीटिव एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा 15 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 06 मार्च को घोषित किया गया था. 06 मार्च को घोषित हुए इस रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के लिए कुल 6517 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. लेकिन बाद में 21 अप्रैल 2020 को BPSC ने 05 और अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया. इस लिए मुख्य परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 6522 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. 


एग्जाम पैटर्न:


BPSC की 65वीं मेंस एग्जाम में कुल तीन विषयों की परीक्षा कराई जाएगी. इन तीन विषयों में से 2 विषय अनिवार्य होंगे और 01 विषय ऑप्शनल होगा. मेंस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही अगले चरण की परीक्षा यानी की इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI