BPSC 65th Combined Competitive Main (Written) Examination 2020 schedule: बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का टाइम-टेबल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किये गए थे. वे कैंडिडेट्स परीक्षा कार्यक्रम को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड  कर सकते हैं.  ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक www.bpsc.bih.nic.in है.


बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक़ 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य लिखित परीक्षा  25 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह से 10.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक होगी.  दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5. बजे से तक होगी.




  • 25 नवंबर 2020 को पहली पाली में सामान्य हिंदी का पेपर होगा. इसी दिन दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन -1 पेपर की परीक्षा होगी.

  • 26 नवंबर 2020 को सामान्य अध्ययन- 2 पेपर की परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक होगी.

  • वैकल्पिक पेपर की परीक्षा 28 नवंबर 2020 को दोपहर 12 .00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित होगी.


BPSC 65th Combined Competitive Main (Written) Examination 2020 schedule

मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. वे अपना एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.  मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स का साक्षात्कार होगा. उसके बाद मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक और इंटरव्यू में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी. इसी मेरिट लिस्ट के अनुसार कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. 65वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से  बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 434 पदों को भरा जायेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI