BPSC 66 CCE Recruitment 2020: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 66वीं कंबाइंड (प्रीलिम्स) कॉम्पिटीटिव एग्जाम (CCE) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए अपनी पूरी योग्यता रखते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 20-10-2020 तक सबमिट कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या: 731.
महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख-28-09-2020.
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 20-10-2020.
- प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख- 27-12-2020.
पदों का विवरण:
- बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल- 169 पद
- बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कुल- 562 पद
पात्रता विवरण:
शैक्षिक योग्यता: ऐसे अभ्यर्थी जो 66वीं CCE के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 08 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. जिसके मुताबिक-
न्यूनतम आयु:
- गृह विभाग के पुलिस उपाधीक्षक और जिला समादेष्टा के लिए न्यूनतम आयु 20 साल.
- बिहार प्रोबेशन सेवा, अपर जिला परिवहन अधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के लिए न्यूनतम- 21 साल. जबकि
- काराधीक्षक, राज्य-कर-सहायक आयुक्त, अवर निर्वाचन अधिकारी, नियोजन पदाधिकारी / जिला नियोजन पदाधिकारी, और ईख पदाधिकारी के लिए न्यूनतम आयु 22 साल तय की गई है.
अधिकतम आयु:
- अनारक्षित पुरुष के लिए अधिकतम आयु- साल 37
- अनारक्षित महिला, ओबीसी और ईबीसी (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 40 साल
- एससी / एसटी (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु- 42 साल तय की गई है.
नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
फिजिकल एलिजिबिलिटी:
- पुलिस विभाग के लिए अभ्यर्थियों उंचाई 5 फिट 5 इंच और सीना 32 इंच होना चाहिए.
आवेदन शुल्क:
- जनरल और अन्य दूसरे अभ्यर्थियों के लिए- 600/- रुपये, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और बिहार स्टेट की महिलाओं के लिए- 150/-रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
ऐसे करें आवेदन:
66वीं CCE के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण लिंक्स:
नोटिफिकेशन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI