BPSC 66th Prelims Exam Admit Card 2021: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख और परीक्षा केंद्र में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. आयोग द्वारा जारी बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र पर ही कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. आयोग 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. बीपीएससी 66 वीं प्रारम्भिक परीक्षा 2020 के लिए करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अभी तक इसमें से करीब सवा चार लाख लोग अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं.


आपको बतादें कि बीपीएससी 66 वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र को लेकर आन्दोलन कर रहें हैं. उनक कहना है कि कोरोना महामारी के चलते परिवहन में कमी होने कारन परीक्षा केंद्रों पर पहुँचने में बड़ी सुविधा का सामना करना पड़ेगा इस लिए परीक्षा केंद्रों को परीक्षार्थियों के गृह जनपद में तय किये जाएं.




बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए राज्य के 35 जिलों में 888 परीक्षा केंद्र केन्द्र बनाए गए हैं. परिवहन में परेशानी को देखते हुए आयोग ने इस बार राज्य के 35 जिलों में कुल 888 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जो कि गत वर्ष की तुलना  में परीक्षा केंद्रों की संख्या 88 ज्यादा है. आयोग ने 65वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए 800 परीक्षा केंद्र बनाए थे. कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते परिवहन में परेशानी को देखते हुए ही बीपीएससी ने छोटे जिलों अरवल, शिवहर और शेखपुरा में परीक्षा केंद्र नहीं दिया है.


कोरोना काल में परिवहन में असुविधा होने के बावजूद तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बीपीएससी ने 66वीं पीटी के लिए सभी पुरुष परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले से बाहर रखा है. महिलाओं के लिए गृह जिले का ऑप्शन इसमें फीड है.


उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 561 पदों पर नियुक्ति होनी है. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल पाए गए परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी.


कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिया गया निर्देश




  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से जुड़े अन्य कर्मचारियों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा.

  • सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आयें.

  • परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर केवल दो परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति है.

  • परीक्षार्थियों को अपने साथ में सेनेटाइजर रखने को भी कहा गया है. हालांकि, एग्जाम सेंटर पर भी सेनेटाइजर का इंतजाम रहेगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI