BPSC 67th Main Registration Begins Today: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वें मेन एग्जाम 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है, वे मेन्स एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 21 नवंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 06 दिसंबर 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इतने कैंडिडेट्स ने पास की है प्री परीक्षा
बीपीएससी प्री परीक्षा को पास करके मेन्स तक यानी अगले चरण तक कुल 11,607 कैंडिडेट्स पहुंचे हैं. ये कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में हुआ था और रिजल्ट 17 नवंबर 2022 के दिन जारी हुए हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 802 पद भरे जाएंगे. इन कैंडिडेट्स की नियुक्ति बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में होगी. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्री, मेन्स और पर्सनेलिटी टेस्ट के आधार पर होगा. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं बिहार राज्य के आरक्षित उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये का शुल्क देना है.
ऐसे करें मेन एग्जाम के लिए अप्लाई
- बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Apply Online For 67th Main Exam. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर रजिस्ट्रेशन करें. फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और आवेदन सबमिट कर दें.
- इतना करने के बाद फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डीयू में स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI