BPSC 67th Prelims Admit Card Date 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (BPSC 67th Prelims Hall Ticket 2022) जल्द ही जारी करने वाला है. बीपीएससी के द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
  
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 20 सितंबर 2022 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब, बीपीएससी 67वीं परीक्षा दो दिन बाद यानी 22 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. बड़ी संख्या में आवेदन भरे जाने के कारण परीक्षा को 2 दिन के लिए स्थगित किया गया था. अब, BPSC CSE 2022 परीक्षा को एक से ज्यादा शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.


बीपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 सितंबर तक जारी किए जाने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल की मदद से बीपीएससी 67 वां प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा ऑफलाइन मोड में यानी पेपर पेन मोड में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन (जीएस) के प्रश्न होंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 


परीक्षा में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं, बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास, भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल), भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका और सामान्य मानसिक क्षमता से जुड़े प्रश्न आएंगे. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम मेरिट सूची केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.


BPSC CSE Admit Card 2022: कैसे डाउनलोड करें बीपीएससी प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड


1- बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर  BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा.
4- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
5- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6- आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


ये भी पढ़ें-


BTech Admission 2022: जेएसी दिल्ली बीटेक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें फार्म


NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI