BPSC Admit Card Released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसासइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि आयोग द्वारा बिहार 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा को 8 मई 2022 दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड होने जरूरी है.
इतने केन्द्रो पर होगी परीक्षा
यह परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी और इस परीक्षा में उम्मीदवारों से इंडियन पॉलिटी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इंडियन इकॉनोमी, जनरल साइंस और मेंटल एबिलिटी सहित अन्य विषयों से 150 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
बीपीएससी के इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 726 पदों को भरा जाना है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, इसमें सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है अपने एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें.
- चरण 3: इसके बाद बाद एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- चरण 4: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा लें.
- चरण 5:उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लें.
UPSC Preparation Tips: यहां जानें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का सही समय और तरीके
CBSE TERM 2 Exam: कल से CBSE बोर्ड एग्जाम, इन तरीकों को अपनाकर करें अंतिम समय में तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI