BPSC 68th CCE Mains Registration Last Date: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. हालांकि यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि इस बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस देनी होगी. बिहार पीएससी की कंबाइंड कांपटीटिव मेन्स परीक्षा 2023 के लिए अब 29 अप्रैल तक फॉर्म भरा जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. कुल 3590 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है. बीपीएससी की 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई 2023 के दिन किया जाएगा.


कितना शुल्क देना होगा


आवेदन करने के लिए शुल्क कैटेगरी के मुताबिक है. राज्य के एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 400 रुपये देने होंगे. साथ ही 200 रुपये अतिरिक्त लेट फीस के रूप में देने होंगे. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1500 रुपये है साथ ही इन्हें 1500 रुपये लेट फीस भी देनी होगी.


इन आसान स्टेप्स से कर दें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर एंटर करें.

  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपना एप्लीकेशन भरें.

  • फॉर्म भरें, लेट फीस दें और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.

  • इन भर्तियों से संबंधित कोई भी जानकारी या कोई भी अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI