BPSC 68th CCE 2023: परीक्षा को लेकर जारी हुआ जरूरी नोटिस, एग्जाम देने से पहले जान लें नियम
BPSC 68th CCE Prelims Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 68वीं प्री परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किए हैं. एग्जाम देने से पहले जान ले ये जरूरी नियम और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.
BPSC 68th Prelims Important Notice Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी नोटिस भी जारी किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बीपीएससी की प्री परीक्षा दे रहे हों, वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - bspc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in.
एडमिट कार्ड भी करें डाउनलोड
आयोग ने बीपीएससी 68वीं सीसीई प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड के साथ ही कमीशन ने दो जरूरी नोटिस भी जारी किए हैं. इन नोटिस में डिक्लयरेशन फॉर्म, एग्जाम के लिए रिपोर्टिंग टाइम, ओएमआर शीट आदि को लेकर विभिन्न सूचनाएं दी गई हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबात जारी नोटिस में कहा गया है कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अनक्लियर या अनरीडेबल फोटोग्राफ या सिग्नेचर फॉर्म में अपलोड किए हैं या जिन्होंन ये फील्ड खाली छोड़ दी है उन्हें बीपीएससी की वेबसाइट से डिक्लयरेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को उन्हें परीक्षा यानी 12 फरवरी के दिन एग्जाम सेंटर हेड के पास जमा करना होगा. साथ ही कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम के दिन ओरिजिनल फोटो आईडी साथ ले जाना भी जरूरी है.
एग्जाम को लेकर पढ़ें ये जरूरी निर्देश
- केंद्र में कैंडिडेट्स की एंट्री सुबह 9.30 बजे से शुरू हो जाएगी. किसी भी उम्मीदवार को सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- ओएमआर शीट पर कुछ भी ड्रॉ करना मना है. किसी भी प्रकार की लाइन, ड्रॉइंग उस पर न बनाएं. एडमिट कार्ड और ओमआर शीट पर दिए हुए निर्देश जरूर पढ़ लें.
- एग्जाम हॉल में मार्कर, व्हाइट फ्लूइड, इरेजर आदि एग्जाम हॉल में ले जाना मना है. अगर इन आइटम का इस्तेमाल किया तो एग्जाम में एक चौथाई अंक यानी 0.25 मार्क्स कट जाएंगे.
- इसके साथ ही एग्जाम हॉल में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच या कोई भी इलेक्ट्रिक या कम्यूनिकेशन डिवाइस ले जाना मना है.
यह भी पढ़ें: गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा 2022 स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI