BPSC Admit Card: 68वीं प्री परीक्षा के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स से कर सेकेंगे डाउनलोड
BPSC 68th Prelims Admit Card 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन आज यानी 28 जनवरी 2023 के दिन बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड.
BPSC 68th CCE Admit Card 2023 To Release Today: बिहार लोक सेवा आयोग आज यानी 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट्स जो इस साल का बीपीएससी 68वीं कंबाइंड (प्रिलिमिनेरी) कांपटीटिव एग्जाम दे रहे हों, वे रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – bpsc.bih.nic.in.
इस तारीख पर होगा एग्जाम
बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन होगा. इस तारीख को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये भी जान लें कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य के 38 जिलों और 805 एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर या bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – BPSC 68th Prelims Admit Card (ऐसा प्रवेश-पत्र रिलीज होने के बाद होगा).
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेद पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और फ्यूचर के लिए एक प्रिंट निकालकर रख लें.
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी हुए जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के रिशेड्यूल हुए एग्जाम्स के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. सीटीईटी की वे परीक्षाएं जो कैंसिल कर दी गई थी उनके एडमिट कार्ड अब जारी हुए हैं. वे उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीबीएसई कॉमन टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ctet.nic.in.
यह भी पढ़ें: फायरमैन के बंपर पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI