BPSC 68th Prelims Exam 2023 से जुड़ी ये गाइडलाइन्स जरूर पढ़ लें
BPSC 68th Prelims Exam 2023 Guidelines: बीपीएससी की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आयोग ने गाइडलाइन्स जारी की हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं.
BPSC 68th Prelims 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा. ये परीक्षा राज्य भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. आयोग ने परीक्षा में शामिल होने जाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस नोटिस में परीक्षा से जुड़े विभिन्न दिशा-निर्देश आयोग की तरफ से उम्मीदवारों को दिए गए हैं.
जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए जाने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में भरे गए मूल फोटो पहचान प्रमाण को परीक्षा हॉल में ले जाना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर सुबह 11 बजे से पहले प्रवेश करना होगा. आयोग किसी भी उम्मीदवार को निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने देगा. वहीं, परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. हर गलत सवाल के लिए नकारात्मक अंकन होगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए ¼वां अंक काटा जाएगा.
वहीं, उम्मीदवार मार्कर, सफेद द्रव, ब्लेड या इरेजर को ओएमआर शीट पर उपयोग करने के लिए परीक्षा हॉल के अंदर नहीं लेकर जा सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेपर, स्मार्ट वॉच आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ उम्मीदवार को इस परीक्षा के साथ ही आगामी पांच सालों के लिए परीक्षा नहीं दी जाने दी जाएगी.
ऐसे चेक कर सकते हैं नोटिस
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर परीक्षा से जुड़े नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार के सामने नोटिस पेज खुल जाएगा.
- इसके बाद उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें नोटिस
यह भी पढ़ें-
Jobs 2023: माइनिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी करने का शानदार मौका, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI