(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC ने 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
BPSC 68th Prelims Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा 2022 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. जानिए अब कब तक भर सकते हैं फॉर्म.
BPSC 68th Prelims Registration 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो बीपीएससी सीसीई परीक्षा 2022 के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम के लिए अब 30 दिसंबर 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. जो कैंडिडेट्स आवेदन के इच्छुक हों पर किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे इस बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठा सकते हैं.
इस वजह से बढ़ी लास्ट डेट
बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कमीशन ने छात्रों के सुझाव पर आगे बढ़ायी है. दरअसल बीपीएससी परीक्षा पैटर्न में हुए आंशिक बदलाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया. छात्रों को ऑप्शनल सब्जेक्ट में स्केलिंग/नॉर्मलाइजेशन की समस्या हो रही थी.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ये सिंपल स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर 68th CCE Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन भरने का विकल्प दिख जाएगा.
- यहां से बताए गए प्रारूप में एप्लीकेशन भरें और फीस सबमिट करें.
- एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर सबमिट का बटन दबा दें.
- अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकाल लें. इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.
कितना देना होगा शुल्क
बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं बिहार के एससी और एसटी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे. ये भी ध्यान रहे कि पेमेंट केवल ऑनलाइन करें. इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI