BPSC 70th Prelims Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा में आज एक बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया. पटना के बापू परीक्षा भवन में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का कहना है कि दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल हो गया था, जिसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप उठने लगा.


हंगामे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी तुरंत परीक्षा केंद्र पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के प्रारंभ होने के कुछ समय बाद ही सड़क पर क्वेश्चन पेपर और OMR शीट फेंका हुआ पाया गया. कई छात्रों ने तो यह भी दावा किया कि उन्हें प्रश्न पत्र ही नहीं मिला, जिससे वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. 


यह भी पढ़ें-


UIIC Recruitment 2024: इंडिया इंश्योरेंस में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले कर लें आवेदन


छात्र सड़कों पर


गुस्साए छात्रों ने कुम्हरार स्थित बीएसईबी के बापू परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र सड़कों पर उतर आए और बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बीपीएससी कार्यालय के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी छात्र को डीएम ने थप्पड़ भी जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. 


अफसर मौके पर


इस घटनाक्रम के बाद बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और छात्रों से इस मामले की पूरी जानकारी ली. परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर अब बीपीएससी के लिए चुनौती और भी बढ़ गई है, और इस मामले की जांच की जा रही है. 


यह भी पढ़ें-


एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI