BPSC AAO Answer Key 2022 Released: बीपीएससी (BPSC) द्वारा आयोजित एएओ परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार बीपीएससी एएओ परीक्षा (AAO Exam) में शामिल हुए थे, वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास आंसर की पर आपत्ति को उठाने के लिए 5 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक का समय है.
इतने पद पर होनी है भर्ती
यह भर्ती अभियान 138 पद को भरने के लिए भर्ती चलाया जा रहा है.
कब हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन परीक्षा 20 अगस्त 2022 को पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर सहित चार जिला मुख्यालयों में हुआ था.
ये है महत्वपूर्ण जानकारी
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यह आंसर की प्रोविजनल हैं, जिस पर उम्मीदवारों द्वारा आपत्ति उठाए जाने के बाद विशेष्यज्ञों द्वारा गहनता से जांच की जाएगी. जिसके बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को किसी भी सवाल के जवाब पर आपत्ति हो वह संयुक्त सचिव- सह- परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग,15 नेहरू पथ (बेली रोड) पटना -800001 को स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दें.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दौर के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार डाउनलोड करें Answer Key
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रोविजनल आंसर प्रदर्शित होगी
- स्टेप 4: उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आंसर की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI