BPSC AAO Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.
![BPSC AAO Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई BPSC AAO Recruitment 2021 Bihar Public Service Commission Recruitment for 138 Assistant Audit Officer Posts Apply now bpsc.bih.nic.in BPSC AAO Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25155936/jobs-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC AAO Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) के 138 पदों पर भर्तियां निकली हैं. योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 से कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई 2021 निर्धारित की गई है. इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
भर्ती की जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 मई 2021
आवेदन फॉर्म एडिट करने की अंतिम तारीख- 24 मई 2021
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिसटिक्स और मैथमेटिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है. इसके अलावा बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹150 निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. यहां आवेदन फॉर्म भरने का लिंक और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)