BPSC AE Admit Card 2022 Release: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (एई) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
किस दिन होगी परीक्षा
बीपीएससी एई परीक्षा 13 से 14 अक्टूबर 2022 को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम सेंटर पर सही समय से पहुंचें। इसके अलावा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं, ऐसा पाए जाने पर उम्मीदवार को परीक्षा देने से रोका जा सकता है. इसके अलावा उम्मीदवार कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां अपनाएं.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक देखें
- स्टेप 3: फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
UK Police Vacancy 2022: उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए बेहद जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
BDL Jobs 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में होगी 37 पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI