BPSC APO Admit Card 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन अधिकारी (APO) की मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट / कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, वह मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती की मेंस परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी.
बीती 27 अप्रैल को इस भर्ती के प्री-एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया था. जिन उम्मीदवारों को प्री एग्जाम में सफलता मिली है, वे इस परीक्षा के योग्य हैं. मेंस परीक्षा के लिए 12 मई 2021 से 4 जून 2021 तक आवेदन मांगे गए थे. पिछले दिनों इस भर्ती की मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था. अब कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. यहां उन्हें होमपेज पर इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का विकल्प दिखाई देगा.
2. जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगी. इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर समेत पूरा विवरण दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
3. जैसे ही आप यह स्टेप पूरा करेंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई दे जाएगा. इसके बाद आप उसकी पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. इसका सभी उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर भी रख लें.
4. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज और वहां के नियमों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
कोविड प्रोटोकॉल्स का करना होगा पालन
कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा. केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. अगर आपने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें और उसका सर्टिफिकेट अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं.
यह भी पढ़ेंः karnataka TET 2021: इन लास्ट मिनट Tips से करें अपने एग्जाम की तैयारी को बूस्ट, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI