BPSC Interview 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स
BPSC: बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा.
BPSC Assistant Professor Interview 2022 Date: जो उम्मीदवार बिहार सहायक प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू के लिए पात्र हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इंटरव्यू का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 7 सितंबर 2022, 16 सितंबर 2022, 28 और 29 सितंबर 2022 को आयोजित होगा. इस इंटरव्यू में वह उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंने लिखित परीक्षा में जबकि लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.
उम्मीदवार ध्यान रखें के इंटरव्यू के समय उन्हें सभी ओरिजनल डाक्यूमेंट्स जैसे- शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर पहुंचना होगा. वहीं, बीपीएससी द्वारा इंटरव्यू के लिए एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को इंटरव्यू देने नहीं दिया जाएगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस प्रकार चेक करें शेड्यूल
- स्टेप 1: शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए Important Notice & Interview Program: Assistant Professor, Mechanical Engineering Competitive Examination. (Advt. No. 51/2020) के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर इंटरव्यू का शेड्यूल आ जाएगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार इस शेड्यूल को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल लें.
न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख में हुआ बदलाव
उधर, बिहार लोक सेवा आयोग ने 31 वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख में बदलाव किया है. जिसके अनुसार जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू 27 अगस्त 2022 और 3 सितंबर 2022 को निर्धारित था. अब उन उम्मीदवारों का इंटरव्यू 5 सितंबर 2022 और 6 सितंबर 2022 को आयोजित होगा.
Government Jobs 2022: असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI