BPSC Auditor Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन नंबर 67/2020 पंचायती राज विभाग बिहार के अंतर्गत अंकेक्षक {Auditor- बिहार पंचायत अंकेक्षक सेवा} के पदों पर नियुक्ति हेतु सामान्य अध्ययन विषय की प्रारंभिक प्रतियोगात्मक परीक्षा 2020 की तारीख का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी ऑडिटर भर्ती परीक्षा 25 मार्च 2021 को आयोजित की जायेगी. परीक्षा तारीख, अनर्ह कैंडिडेट्स की सूची और समाहित एप्लीकेशन की सूची से संबंधित जानकारी आयोग कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. सभी कैंडिडेट्स बीपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नोटिस के माध्यम से भी परीक्षा की तारीख, अपात्र परीक्षार्थियों की सूची से संबंधित सूचनाएं चेक कर सकेंगें.




आयोग द्वारा नोटिस में कहा गया है कि बिहार पंचायत अंकेक्षक सेवा परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन विषय की प्रारंभिक प्रतियोगात्मक परीक्षा 2020 को 25 मार्च को आयोजित किया जायेगा. यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर बाद 2.00 बजे तक  पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं गया जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी.


इसके अलावा यह भी कहा गया है कि कम /अधिक उम्र के आधार पर अनर्हित तथा एक उम्मीदवार का दो या दो से अधिक ऑनलाइन आवेदनों की समाहित सूची आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है.  इस लिस्ट को कैंडिडेट्स यहां से चक कर सकते हैं. यदि किसी भी उम्मीदवार को अपनी अनहर्ता पर आपत्ति हो तो सांगत साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति दिनांक 12 मार्च 2021 की शाम बजे तक या उससे पहले आयोग के मेल पर भेज सकते हैं. इसके बाद भेजी गई आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.


यहां देखें -List of Ineligible (Under Age & Over Age) Candidates


यहां देखें -List of Merged Applications


यहां देखें परीक्षा तारीख संबंधी लिस्ट 


आपको बतादें कि इस परीक्षा के साढ़े 26 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के माध्यम से साढ़े तीन सौ पदों पर अंकेक्षक की बहाली होनी है. परीक्षा के एक सप्ताह पहले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा.


 महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 21-10-2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और शुल्क का भुगतान: 18-11-2020

  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 25-04-2021


परीक्षा पैटर्न


इस परीक्षा में कुल 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूंछे जायेंगे. जिसमें से  जनरल स्टडी के 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज और मैथमैटिक्स के 50 प्रश्न तथा मेंटल एबिलिटी के 50 प्रश्न होंगें. इसके लिए समय 2 घंटा तय किया गया है. इस प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जिसकी सूचना आयोग कि ऑफिशियल वेबसाइट पर समय से दी जायेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI