BPSC Judicial Service Exam: 31वीं बिहार ज्यूडीशियल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की अंतिम तिथि बढ़ी
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन {बीपीएससी} ने 31वीं बिहार जुडिशियल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स अब 12 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
BPSC 31st Judicial Services 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 {BPSC Bihar Judicial Service Exam 2020} के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो एक बार फिर से खोल दी है. जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है. वे अब अपना रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक करवा सकते हैं तथा अपना आवेदन 12 सितंबर तक सबमिट कर सकते हैं.
आपको बतादें कि 31वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन 9 मार्च को जारी हुआ था. तथा 12 मार्च 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इच्छुक कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल वैकेंसी – 221 पद
पदों का विवरण
- असैनिक न्यायाधीश
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन पंजीकरण की आरंभिक तिथि: 12-03-2020
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020 {पूर्व में 28-03-2020}
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 सितंबर 2020 {पूर्व में 03-04-2020}
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2020 {पूर्व में 28-03-2020}
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : आवेदक को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ ग्रेजुएट अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा: दिनांक 01. 08. 2019 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष से अधिक और दिनांक 01. 08. 2018 को अधिकतम उम्र 35 वर्ष से होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क :
- अन्य लोगों के लिए: रु. 600 / -
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए: रु.600/-
- केवल बिहार राज्य के एससी / एसटी / पीएच / बिहार राज्य और पीडब्ल्यूडी की महिला उम्मीदवारों के लिए: रु.150 /-
नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायगा.
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
विस्तारित नोटिस के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI