BPSC Bihar Public Service Commission: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक क्यूरेटर/अनुसंधान और प्रकाशन अधिकारी/सहायक निदेशक के पद के लिए कराई जा रही परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन किया है. जिन अभ्यर्थियों ने इन बीपीएससी पदों के लिए आवेदन किया है, वो लोग बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.
25 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, सहायक क्यूरेटर/अनुसंधान एवं प्रकाशन अधिकारी/सहायक निदेशक के पद के लिए लिखित परीक्षा 25 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पेपर I की परीक्षा पहली पाली में 11.00 बजे से 12 बजे तक होगी. पेपर II दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
बीपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले उपरोक्त पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. होम पेज पर लिंक पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पीएससी सहायक क्यूरेटर संशोधित अनुसूची 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए बीपीएससी संशोधित परीक्षा लिस्ट 2023 डाउनलोड करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें: क्या वैसलीन लगाने से सच में घाव भर जाते हैं? जानिए इस पर विज्ञान क्या कहता है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI