BPSC 67th Prelims Exam 2022 Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. यह दिशा-निर्देश आयोग की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए गए. परीक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक आयोजित होगी. इन दिशा-निर्देशों का पालन सभी परीक्षार्थियों को करने की जरूरत होगी.
इस परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे. ये परीक्षा 8 मई 2022 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं. यह परीक्षा बिहार के 38 जनपदों में कुल 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जिसमें इंडियन पॉलिटी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इंडियन इकॉनोमी, जनरल साइंस और मेंटल एबिलिटी सहित अन्य विषयों से कुल 150 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
इन नियमों का उम्मीदवारों को करना होगा पालन
- उम्मीदवार को परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
- केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- उम्मीदवारों को केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है.
- ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.
ऐसे चेक करें गाइडलाइंस
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: अब होम पेज पर दिए गए Important Notice: For Examinees of 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination scheduled on 08.05.2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर गाइडलाइंस आ जाएंगी.
- चरण 4: अंत में उम्मीदवार दिशा-निर्देश चेक करें और डाउनलोड कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI