BPSC CCE 2023: बिहार कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन के लिए बढ़ी वैकेंसी की संख्या, कल से खुलेगा रजिस्ट्रेशन लिंक
BPSC 69th CCE 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन और दूसरी परीक्षाओं के लिए कुल वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी है. अब इतने पद पर कल से कर सकते हैं अप्लाई.
BPSC 69th CCE Registration To Begin Tomorrow: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वें कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए कुल वैकेंसी की संख्या में इजाफा किया है. इस परीक्षा के साथ ही दूसरी परीक्षाओं के लिए भी वैकेंसी की संख्या बढ़ायी गई है. टोटल 33 वैकेंसी बढ़ायी गई हैं जिसके बाद कुल भर्तियों की संख्या हो गई है 379. ये संख्या पहले 346 थी. वे कैंडिडेट्स जो इस बारे में जारी नोटिस देखना चाहते हैं उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. नोटिस देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
कल से करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के 69वें कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन के लिए आवेदन कल यानी 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार से शुरू होंगे. रजिस्ट्रेशन लिंक कल खुल जाएगा और 5 अगस्त तक खुला रहेगा. इस दौरान आप आवेदन कर सकते हैं. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
वैकेंसी डिटेल, पे स्केल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एज लिमिट जैसे दूसरे डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. यहां से आपको सारी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडे्स के लिए है. वहीं एससी, एसटी, फीमेल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही हर पद के लिए सभी कैंडिडेट्स को 200 रुपये अतिरिक्त बायोमेट्रिक फीस के रूप में देने होंगे.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षाएं पास करने के बाद होगा. पहले प्री एग्जाम होगा जिसमें एमसीक्यू टाइप सवाल आते हैं. इसके बाद मेन्स का पेपर होगा और अंत में पर्सनेलिटी टेस्ट आयोजित कराया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. वैकेंसी का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा 2023 के नतीजे इस तारीख तक हो सकते हैं जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI