BPSC 70th CCE Prelims Tentative Date Announced: बिहार लोक सेवा आयोग ने  बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 की संभावित तारीख जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा देना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए और इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. यहां से आपको आगे के भी सब अपडेट पता चलेंगे.


किस डेट पर होगा प्री एग्जाम


बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 70वीं सीसीई प्री परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 के दिन किया जाएगा. ये भी जान ले कि ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव हो सकता है. इसका डिटेल्ड नोटिस अभी प्रकाशित नहीं हुआ है, कुछ ही दिनों में ये साझा किया जाएगा. इसके लिए समय-समय पर कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


ये डिटेल भी होंगे जारी


अभी केवल बीपीएससी सीसीई 79वीं प्री परीक्षा की संभावित तारीख जारी की गई है. इसके बाद जब डिटेल्ड नोटिस आएगा तब उसमें कैंडिडे्टस को और भी बहुत सी जानकारियां मिलेंगी, जैसे कुल वैकेंसी की संख्या, एलिजबिलिटी क्राइटेरिया, लास्ट डेट, फीस, आवेदन का तरीका आदि. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आपको कमीशन के नोटिस का इंतजार करना होगा.


लेट हो गया है नोटिस


बता दें कि कमीशन ने जो पहले शेड्यूल जारी किया था (ये भी टेंटेटिव ही था), उसमें कहा गया था कि बीपीएससी सीसीई 70वीं प्री परीक्षा का नोटिस 30 सितंबर के दिन जारी किया जाएगा. हालांकि एग्जाम कैलेंडर में दी ये जानकारी सच नहीं हो पायी. कुछ न टाले जा सकने वाले कारणों की वजह से बीपीएससी प्री परीक्षा का कैलेंडर जारी नहीं हुआ.


नोटिस चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो



  • बीपीएससी सीसीई 2024 का प्री परीक्षा की संभावित तारीख का नोटिस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा, 70वें कंबाइंड कांपटीटिव (प्रिलिमिनेरी) एग्जाम के संबंध में.

  • इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको नोटिस की पीडीएफ दिख जाएगी.

  • इसे क्लिक करें और नोटिस चेक कर लें. इसके बाद फाइनल और डिटेल्ड नोटिस के लिए अगली सूचना का इंतजार करें.

  • इस बार कितने पदो पर भर्ती होगी, आवेदन करने की लास्ट डेट क्या होगी ये सब जानकारियां आपको अगले नोटिस से मिलेंगी.


तैयारी में मिलेगी मदद


तारीखों से लेकर वैकेंसी की संख्या तक के बारे में डिटेल में जानकारी बाद में पायी जा सकती है. हालांकि तब तक वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे इस संभावित तारीख के मुताबिक अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं.


यहां चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें: RRB NTPC की 11588 वैकेंसी के लिए जारी हुआ नोटिस, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI