BPSC Exam 2021: BPSC 66वीं मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल
Bihar BPSC Exam 2021: बिहार सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 731 रिक्त पदों को भरने के लिए BPSC 66वीं मेन्स परीक्षा आयोजित की जा रही है. 66वीं मुख्य परीक्षा 29 जुलाई से होगी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं मेन्स परीक्षा की तारीख जारी कर दी है और परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. BPSC मेन्स एग्जाम 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे. पहले परीक्षाएं 5 जून से आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. मेन्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
BPSC ने परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है
BPSC ने परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सामान्य हिंदी परीक्षा और सामान्य अध्ययन - पेपर 1 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और बाद वाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. जनरल स्टडी- पेपर 2 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऑप्शनल सब्जेक्ट एग्जाम नेशन कंडक्ट किया जाएगा.
जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
बीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे.वहीं ये भी क्लियर कर दिया गया है कि BPSC उम्मीदवारों को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.
विभिन्न विभागों में 731 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी
गौरतलब है कि बिहार सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 731 रिक्त पदों को भरने के लिए बीपीएससी 66वीं मेन्स परीक्षा आयोजित की जा रही है. कुल रिक्तियों में से 169 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
मेन्स एग्जाम पास करने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी और री-एग्जामिनेशन 14 फरवरी को राज्य भर के 35 जिलों में आयोजित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल हैं. मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसमें 120 अंकों का वेटेज होगा. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें
CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022: नई स्कीम का एलान, दो बार होंगी परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI