BPSC Exams 2024: परीक्षा कैलेंडर जारी, टीचर के 40 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, नोट करें जरूरी तारीखें
BPSC Calendar 2024: बीपीएससी ने साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. इस साल की बिहार की बड़ी परीक्षाएं किन डेट्स पर होंगी, आइये जानते हैं. साथ ही जानिए इसे डाउनलोड करने के स्टेप्स.
![BPSC Exams 2024: परीक्षा कैलेंडर जारी, टीचर के 40 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, नोट करें जरूरी तारीखें BPSC Exam Calendar 2024 Released See Important Exam Dates of Bihar Public Service Commission BPSC Exams 2024: परीक्षा कैलेंडर जारी, टीचर के 40 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, नोट करें जरूरी तारीखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/23f921bd57fb743e386f0e65d71ea9b41704175646292140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC Exam Calendar 2024 Released: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. इससे नये साल यानी साल 2024 में बिहार में होने वाली बड़ी सरकारी परीक्षाओं की जानकारी मिल जाएगी. बिहार स्टेट सर्विस एग्जाम से लेकर बिहार शिक्षक भर्ती के तीसर चरण तक की सूचना आप इस कैलेंडर से पा सकते हैं. डिटेल में जानकारी पाने के लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. संक्षिप्त में जानकारी हम यहां साझा कर रहे हैं.
बीपीएससी संयुक्त परीक्षा
कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार 68वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू 15 जनवरी से आयोजित होंगे. इसका रिजल्ट 31 जनवरी के दिन आएगा. वहीं 69वीं बीपीएससी मेन्स परीक्षा का आयोजन 3 से 21 जनवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू अगस्त महीने में होंगे.
हर साल होंगी कुछ परीक्षाएं
बीपीएससी ने बहुत सी परीक्षा तारीखों के आगे ये लिखा है कि ये एग्जाम हर साल इसी डेट पर होंगे. जैसे इंटीग्रेटेड सीसीई एग्जाम के लिए दिया गया है कि ये एग्जाम हर साल 30 सितंबर के दिन आयोजित होगा. इसी तरह टीचर भर्ती को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि हर साल शिक्षक भर्ती आयोजित होगी. ये 24 अगस्त से शुरू होगी. इस प्रकार इस साल टीचर के 40 हजार से ज्यादा पदों के लिए टीचर भर्ती का आयोजन 24 अगस्त से किया जाएगा.
ऐसे चेक करें कैलेंडर
- एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमेपज पर आपको BPSC Exam Calendar 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आप एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं.
- एक बार परीक्षा तारीखें देख लें और चाहें तो इनका प्रिंट निकाल लें.
- इसे संभालकर रख लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: नये साल में मिलेंगी एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)