BPSC एग्जाम कैलेंडर 2025-26 जारी, इन 22 भर्तियों की डेट्स घोषित, देखें पूरा शेड्यूल
BPSC ने 2025-26 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 22 भर्तियों की तारीखें घोषित की गई हैं. अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in से शेड्यूल डाउनलोड कर तैयारी तेज कर सकते हैं.

बिहार के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2025-26 में आयोजित होने वाली भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से BPSC की किसी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब तैयारी का सही समय आ गया है. इस कैलेंडर में कुल 22 बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर PDF फॉर्मेट में पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
इस बार किन-किन पदों पर भर्ती?
- 70वीं इंटीग्रेटेड CCE (2035 पद) की मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) के 59 पदों की भर्ती प्रक्रिया 13 अप्रैल 2025 तक पूरी कर ली जाएगी.
- राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोगों में न्यायिक सदस्य और जिला उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्ष/सदस्य (57 पद) के लिए प्रीलिम परीक्षा 3 से 5 मई 2025 के बीच होगी.
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (41 पद) के लिए प्रीलिम्स 13 जुलाई 2025 को आयोजित होगी.
- एलडीसी (Lower Division Clerk) परीक्षा 20 जुलाई 2025 को होगी.
- खनिज विकास अधिकारी (15 पद) के लिए परीक्षा 9 और 10 अगस्त 2025 को रखी गई है.
- सहायक वन संरक्षक (12 पद) की परीक्षा 7 से 9 सितंबर 2025 के बीच होगी.
- सहायक अभियंता (568 पद) की संयुक्त परीक्षा 21 जून से 23 जून 2025 तक होगी.
- जिला सांख्यिकी अधिकारी (47 पद) की परीक्षा 3 अगस्त 2025 को होगी.
यह भी पढ़ें- मोदी पाकिस्तान के लिए सख्त, भारत के लिए बेहतर; पाक छात्र बोले- हमें भी चाहिए मजबूत नेतृत्व
ये है जरूरी बात
इसके अलावा, सहायक राजस्व एवं लेखा अधिकारी (285 पद) और सहायक नगरीय कल्याण एवं पंजीयन अधिकारी के लिए भी भर्तियां जारी की गई हैं, हालांकि कुछ परीक्षाओं की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी. बीपीएससी की इस वार्षिक योजना के बाद छात्रों को अपनी रणनीति स्पष्ट कर लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था में अमेरिका से बेहतर है भारत का ये पड़ोसी मुल्क, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ऐसे डाउनलोड करें Calendar
- BPSC की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Exam Calendar 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ खुलेगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
