BPSC Planning Supervisor Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर (ATPS), असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तारीखों को देख सकते हैं. बीपीएससी नवंबर के महीने में सभी 3 परीक्षाएं आयोजित करने वाली है.


सहायक नगर योजनाकार लिखित परीक्षा 19 और 20 नवंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. एटीपी भर्ती अभियान का उद्देश्य सहायक टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पद के लिए कुल 107 वैकेंसियों को भरना है. सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा 12 से 15 नवंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी. एपीओ भर्ती की मदद से सहायक अभियोजन अधिकारी के पद के लिए कुल 553 वैकेंसियों को भरा जाएगा. सहायक निदेशक (अनुवाद)-सह-सहायक विधायी परामर्शदाता के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा 13 से 16 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाली है.


दूसरी ओर, एपीओ मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए कुल 3995 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. भर्ती का उद्देश्य 553 खाली पदों को भरना है, जिनमें से 188 वैकेंसी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 


परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.


बीपीएससी प्रवेश पत्र 2022 पर आवश्यक जानकारी



  • आवेदक का रोल नंबर

  • उम्मीदवार का नाम

  • परीक्षा की समय अवधि

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • परीक्षा तिथि और समय

  • परीक्षा का नाम

  • लिंग पुरुष महिला)

  • पोस्ट नाम

  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर

  • आवेदक फोटो

  • उम्मीदवार की जन्म तिथि

  • परीक्षा केंद्र कोड

  • परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश

  • श्रेणी (एसटी / एससी / बीसी और अन्य)

  • परीक्षा केंद्र का पता

  • परीक्षा केंद्र का नाम

  • परीक्षा सलाहकार के हस्ताक्षर


बीपीएससी परीक्षा में ले जाने के लिए जरूरी आईडी



  • पासपोर्ट

  • आईडी प्रमाण

  • मतदाता पहचान पत्र

  • फोटो के साथ बैंक पास बुक

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • पैन कार्ड

  • कॉलेज आईडी

  • आधार कार्ड

  • कर्मचारी आयडी

  • ड्राइविंग लाइसेंस


बीपीएससी हॉल टिकट 2022 कैसे डाउनलोड करें?



  1. आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं 

  2. बिहार लोक सेवा आयोग का मुख्य पेज दिखेगा

  3. होम पेज पर बीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 खोजें 

  4. लिंक मिलने के बाद उस पर क्लिक करें 

  5. अब बीपीएससी योजना पर्यवेक्षक एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें.


यह भी पढ़ें-


Punjab NEET: पंजाब नीट यूजी की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI