BPSC Project Manager 2021 Prelims Admit Card: बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, 11 अप्रैल को है एग्जाम
BPSC Project Manager 2021 Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है.
![BPSC Project Manager 2021 Prelims Admit Card: बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, 11 अप्रैल को है एग्जाम BPSC has released the admit card for project manager 2021 prelims exam on bpsc bih nic in download here BPSC Project Manager 2021 Prelims Admit Card: बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, 11 अप्रैल को है एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/06153025/ADMIT-CARD_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC Project Manager Prelims Admit Card 2021: काफी लम्बे इंतजार के बाद बिहार लोक सेवा आयोग {Bihar Public Service Commission-BPSC} ने बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर (BPSC Project Manager 2021 Prelims Exam) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इसका लिंक खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. जो कैंडिडेट्स बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई किया था वे अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से या बताये इन तरीकों से आसानी के साथ बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड
बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स ऐसे करें डाउनलोड
बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in को ओपन करें. होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर कैंडिडेट्स अपना यूजर नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका BPSC प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड शो हो जाएगा. जिसे उम्मीदवार डाउनलोड प्रिंट आउट निकाल कर रखलें. परीक्षा के समय BPSC प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं.
बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 2021: बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स परीक्षा 11 अप्रैल, 2021 को दोपहर 12 बजे से सवा दो बजे के बीच आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसके पहले यह परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है. भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे पहले यह परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित होनी थी, जिसे स्थगित कर 5 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई. इसे भी स्थगित कर नई परीक्षा तिथि 11 अप्रैल तय की गई.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)