Bihar Head Teacher Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राइमरी स्कूल हेड टीचर पद के लिए होने वाली बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा आगे बढ़ा दी है. अब एग्जाम तय तारीख पर नहीं होगा. आयोग ने इसक कारण स्पष्ट नहीं किया है केवल इतना कहा गया है कि टाले न जा सकने वाले कुछ कारणों की वजह से बीपीएससी हेडटीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम को स्थगित किया जाता है. पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक ये लिखित कांपटीटिव परीक्षा 22 दिसंबर 2022 के दिन दोपहर में 12 बजे से 3 बजे के बीच आयोजित होनी थी.


निकली है बंपर भर्ती


बीपीएससी के हेड टीचर एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. वैकेंसी की संख्या भी बहुत अधिक है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40,506 प्राइमरी हेड टीचर के पद भरे जाएंगे. इन पद में से 13,761 पद महिला कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं. परीक्षा का आयोजन 13 डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर्स में होना है.


नई तारीखों की घोषणा जल्द


बीपीएससी ने अभी नई परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं की है पर ऐसा अंदाजा है कि नई एग्जाम डेट भी जल्द ही जारी होगी. 22 दिसंबर परीक्षा तारीख पोस्टपोन होने संबंधी नोटिस देखने या नई परीक्षा के संबंध में अपडेट जानने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – bpsc.bih.nic.in. लेटेस्ट जानकारियां पाने के लिए भी इसी वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें.


ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न


परीक्षा पैटर्न की बात करें तो एग्जाम 150 अंक का होगा. इसमें 75 प्रतिशत अंक जनरल स्टडीज के होंगे जो 75 मार्क्स के होंगे. दूसरे 75 अंक के प्रश्न डीएलएड विषयों के होंगे. कमीशन ने परीक्षा पैटर्न के बारे में ये भी बताया कि एग्जाम ओएमआर शीट पर लिया जाएगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है और हर गलत जवाब पर 0.25 अंक कट जाएंगे.


एग्जाम से एक हफ्ते पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड


बीपीएससी हेडमास्टर पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: CLAT 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI