BPSC 65th Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 65वीं मुख्य संयुक्त परीक्षा को फ़िलहाल टाल दिया है. आयोग यह मुख्य परीक्षा 04, 05 और 07 अगस्त 2020 को आयोजित कराने वाला था. आयोग ने 65वीं मुख्य परीक्षा के साथ ही बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा को भी टाल दिया है. आयोग के अनुसार अब यह परीक्षा कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्थिति के सामान्य होने पर ही कराई जाएगी. आयोग परीक्षा की नई तारीखों के बारे में जल्द ही कोई फैसला लेगा. जैसे ही नई तारीखों के बारे में आयोग फैसला लेगा वैसे ही वह अपने ऑफिशियल वेबसाईट-bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर देगा. इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से अपडेट लेते रहें.


दूसरी बार टाली गई है बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह परीक्षा दूसरी बार टाली गई है. पहले यह परीक्षा 25, 26 और 28 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. आयोग 04, 05, और 07 अगस्त 2020 को यह परीक्षा आयोजित कराने के लिए दोबारा तारीखें तय किया था जिसे एक बार फिर से टाल दिया गया है.




यह भी जानें 65वीं मुख्य संयुक्त परीक्षा के बारे में


बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं मुख्य संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मई 2020 से 18 मई  2020 के बीच आमंत्रित किया था. आयोग ने कई विभागों में कुल 434  पदों के लिए आवेदन मांगा था. 65वीं मुख्य परीक्षा के लिए कुल 6517 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


65वीं मुख्य संयुक्त परीक्षा का पैटर्न


बीपीएससी के जरिए कराई जाने वाली 65वीं मुख्य संयुक्त परीक्षा तीन विषयों की होनी थी. इन तीन विषयों (जनरल हिंदी, सामान्य अध्ययन-| और सामान्य अध्ययन-||) के अलावा एक वैकल्पिक विषय की भी परीक्षा होनी थी. तीनों विषयों में से सामान्य हिंदी का पेपर क्वालीफाई था और दो पेपर अनिवार्य थे. क्वालीफाई का मतलब यह होता है कि इस पेपर में (सामान्य हिंदी) क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी का ही मूल्याङ्कन आगे किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 3:00 घंटे की थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI