BPSC MVI Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नोटिफिकेशन नंबर-06/2020 के तहत जारी किए गए बिहार परिवहन डिपार्टमेंट में मोटरयान निरीक्षक के पदों पर भर्ती हेतु ऐच्छिक विषय के चयन के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में बीपीएससी की तरफ से 01 अक्टूबर 2020 को जारी किए गए नोटिस में लास्ट डेट को आगे बढ़ाने की बात कही गई है.


बीपीएससी ने जारी किए गए नोटिस के हवाले से कहा है कि मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु वैसे अभ्यर्थी, जो उक्त नोटिफिकेशन के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन पहले भर चुके हैं, से ऑटोमोबाइल अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में से किसी एक ऐच्छिक विषय के चयन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रर्क्रिया दिनांक 08 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक जारी की गई थी. जिसके तहत कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी पाए गए जो किन्हीं कारणों से ऐच्छिक विषय का चयन नहीं करने सम्बन्धी प्राप्त ई-मेल के आलोक में ऐच्छिक विषय के चयन करने के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन में ऐच्छिक विषय चयन करने की प्रक्रिया दिनांक 05 अक्टूबर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक बढ़ाई जाती है.


अभ्यर्थी ऐसे करें ऐच्छिक विषय का चयन:


 इसके लिए अभ्यर्थी पूर्व में प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन कर डैशबोर्ड पर प्राप्त बटन से ऐच्छिक विषय का चयन कर सबमिट करेंगे. सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी  को एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करना होगा. आयोग ने यह भी कहा है कि डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन फॉर्म के पीडीएफ की हार्ड कॉपी आयोग की ऑफिस को भेजने की जरूरत नहीं है.


वहीँ आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तारीख तक ऐच्छिक विषय का चयन नहीं करेंगे उन अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को ही उनका ऐच्छिक विषय माना जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI