BPSC Teacher Exam 2023: 1.70 लाख पद के लिए आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, इन तारीखों पर होगी परीक्षा
BPSC Teacher Recruitment Exam 2023: बीपीएससी आज स्कूल टीचर पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. जारी होने के बाद इन्हें इस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
BPSC School Teacher Admit Card 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन आज यानी 10 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को बिहार स्कूल टीचर पद के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in.
भरे जाएंगे इतने पद
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीजीटी, टीजीटी और प्राइमरी टीचर पद के लिए अप्लाई किया हो, वे रिलीज होने के बाद ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1,70,461 पद भरे जाएंगे.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
बीपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक बिहार स्कूल टीचर लिखित परीक्षा का आयोजन 24, 25, 26 और 27 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. पेपर दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की. ये भी जान लें कि परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
बीपीएससी स्कूल टीचर परीक्षा के लिए जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं. कैंडिडेट्स को इस पर एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाना होगा. इसके साथ ही अपने साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी जरूर ले जाएं. इनके बिना आपको केंद्र में प्रवे नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड पर दी रिपोर्टिंग टाइमिंग का खास ध्यान रखें और समय से केंद्र पहुंच जाएं. लेट होने पर एंट्री नहीं मिलेगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर BPSC School Teacher Admit Card 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रान पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: DU PG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI