Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Exam Date Changed: बिहार शिक्षक भर्ती से संबंधित जरूरी सूचना सामने आयी है. इसके मुताबिक बीपीएससी के टीचर पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं वे जान लें कि अब पुरानी तय तारीख पर एग्जाम न होकर, इन डेट्स पर होगा. इस बारे में डिटेल में जानने के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या हैं नई परीक्षा तारीखें
अभी इन पद पर भर्ती की प्रक्रिया यानी आवेदन चल रहे हैं. आवेदन पूरे होने के बाद सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले के शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित होना था. लेकिन अब इस शेड्यलू में थोड़ा बदलाव किया गया है.
अब 19 और 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा का आयोजन 24 और 25 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. केवल दो दिन की परीक्षा तारीख ही बदली है. बाकी की परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. यानी 26 और 27 अगस्त को होने वाली परीक्षा पुराने तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं है.
क्यों बदली गई तारीख
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तारीखों में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि 20 अगस्त को सीटेट परीक्षा भी आयोजित होनी है. उम्मीदवार बहुत समय से मांग कर रहे थे कि एक ही दिन में दो परीक्षाएं आयोजित होने से उन्हें समस्या होगी. अंतत: आयोग ने उनकी बात सुन ली और परीक्षा तारीख में बदलाव कर दिया है.
अभी तक आए इतने आवेदन
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1,70,461 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है. अभी तक करीब 23 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2023 है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकली इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI