BPSC TRE 3.0 Answer Key Objection Window To Open Tomorrow: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 3.0 की आंसर-की रिलीज की थी. बीपीएससी की इस प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक´शन किया जा सकता है लेकिन इसके लिए विंडो, आंसर-की रिलीज के साथ ही नहीं खोली गई थी. इसके लिए विंडो कल यानी 9 सितंबर 2024 दिन सोमवार को खोली जाएगी. जो कैंडिडेट्स इस प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति करना चाहते हैं, वे कल से कर सकते हैं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
बीपीएससी टीआरई 3.0 की प्रोविजल आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. आपत्ति करने के लिए आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे यानी यूजर नेम और पासवर्ड. इन्हें डालकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप किसी भी सवाल पर आपत्ति कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में स्टेनोग्राफर पद पर चल रही है भर्ती, ग्रेजुएशन पास करें अप्लाई, 80 हजार से ज्यादा है सैलरी
सपोर्ट मे देना होगा एविडेंस
ये भी जान लें कि कैंडिडेट अगर किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं तो उन्हें अपने जवाब के एवज में इविडेंस भी देना होगा. उन्हें बताना होगा कि कमीशन द्वारा दिया गया आंसर कैसे गलत है और उनका आंसर किस वजह से सही है.
समय-सीमा का रखें ध्यान
बीपीएससी की इस प्रोविजनल आंसर-की से जुड़ी ये जरूरी बात जान लें कि इस पर ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके साथ ही तय तारीख के अंदर किए गए आब्जेक्शन ही स्वाकीर किए जाएंगे, उसके बाद की आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी ज्वॉइन करने का शानदार मौका, 14 सितंबर से करें अप्लाई, यहां देख लें डिटेल
इसके बाद जारी होगी फाइनल आंसर-की
इस आंसर-की पर मिलने वाली आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसा भी हो सकता है कि फाइनल आंसर-की और परीक्षा का रिजल्ट साथ ही जारी कर दिया जाए. बेहतर होगा इस बारे में अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं आपत्ति
- बीपीएससी टीआरई आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए आपको कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको बीपीएससी टीआरई प्रोविजनल आंसर-की का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की खुल जाएगी. इसे चेक करें और जिस सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं उसके पास बने लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और तय फीस भी दें.
- इसके बाद इसे सबमिट कर दें, चाहें तो कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके अपने पास रख लें. ये आगे काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: 7वीं पास के लिए इस बैंक में निकली नौकरी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI