BPSC TRE Cut-Off Marks Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और अब कट-ऑफ मार्क्स भी रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी क्लास के लिए रिलीज अलग-अलग कट-ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे लिंक भी शेयर किया गया है. ये भी जान लें कि कट-ऑफ मार्क्स के साथ यहां उन कैंडिडेट्स की जानकारी भी दी गई है जो डीवी में एबसेंट होने या वैरीफिकेशन में समस्या आने या लैंग्वेज पेपर पास न कर पाने जैसी बहुत सी वजहों से मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं. ओएमआर शीट भी कुछ समय में रिलीज होगी.


बची सीटों पर कैसे होगा सेलेक्शन


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की बची सीटों को पूरक परिणाम यानी सप्लीमेंट्री रिजल्ट के माध्यम से भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि नतीजों की जांच का काम कई स्तर पर चल रहा है, ये फाइनल होने के बाद जो वैकेंसी बचेंगी उन्हें एक या अधिक पूरक परिणामों से भरा जाएगा. कुल 1,70,461 पद पर भर्ती निकली थी और अभी 1,20,336 कैंडिडेट्स को ही प्रोविजनल सेलेक्टेड सर्टिफिकेट ही दिया गया है.


अगले चरण में होगी 70 हजार पद पर भर्ती


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के बाद जल्द ही दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. प्रशासन टीचर भर्ती के दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है. इस प्रक्रिया के माध्यम से पहले चरण में नहीं भर पाए पद और करीब 70 हजार और पद पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. ऐसा अनुमान है कि पिछले चरण में करीब 40 हजार पद खाली रह गए हैं. अगर इन दोनों को मिला लिया जाए तो कुल पद की संख्या एक लाख के करीब पहुंच जाएगी. इनका विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.


यहां क्लिक करके चेक करें कट-ऑफ मार्क्स


यह भी पढ़ें: SSC CPO परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI