BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर और सारजेंट के 2213 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. यह ध्यान रहे कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है bpssc.bih.nic.in. यहां यह भी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 29 सितंबर 2020. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार के एक्स-सर्विसमेन और इंप्लॉइज भी एलिजिबल हैं. बीपीएसएससी के इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए भी ऊपर बतायी गयी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 14 अगस्त से ही आरंभ हुए हैं.


महत्वपूर्ण जानकारियां –


बीपीएसएससी पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 14 अगस्त 2020


बीपीएसएससी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख –29 सितंबर 2020


बीपीएसएससी में निकली कुल वैकेंसी – 2213 पद


बीपीएसएससी सब-इंस्पेक्टर पद की कुल वैकेंसी – 1998 पद


बीपीएसएससी सारजेंट पद की कुल वैकेंसी – 215 पद


न्यूनतम योग्यता –


बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ईबीसी, बीसी, महिला उम्मीदवार, महिला ईडब्ल्यूसी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा है 20 से 40 वर्ष. इसके बाद आती है तीसरी श्रेणी एससी और एससटी की. इनके लिए आयु सीमा 20 से 42 वर्ष तय की गई है.


चयन प्रक्रिया –


इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा के भी दो भाग हैं, प्री और मेन्स. प्री में 200 अंकों के 100 प्रश्न आएंगे और टेस्ट को पूरा करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न जनरल नॉलेज से रिलेटेड होंगे. मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए कैंडिडेट के कम से कम 30 प्रतिशत अंक आने जरूरी हैं. बाकी अधिक जानकारी के लिए बीपीएसएससी की वेबसाइट देख सकते हैं.


BSE Odisha ने घोषित किया OSSTET 2019-20 परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक

CBSE Compartment Exam 2020: एप्लीकेशन विंडो खुली, 20 अगस्त के पहले करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI