अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) में विभिन्न पदों पर भर्ती का मौका आया है. बीआरओ ने एमएसडब्ल्यू कुक, राजमिस्त्री, लोहार और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, और इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट marvels.bro.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, लाहौल स्पिति, हिमाचल प्रदेश के चंबा सब डिवीजन पंगी, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के उम्मीदवार 11 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
411 पदों पर होने जा रही है भर्ती
सीमा सड़क संगठन (BRO) की यह भर्ती जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के तहत की जा रही है, जिसमें करंट और बैकलॉग दोनों तरह की रिक्तियां शामिल हैं. इस भर्ती में कुल 411 रिक्तियां निकाली गई हैं. इन पदों में एमएसडब्ल्यू (कुक) के 153, एमएसडब्ल्यू (राजमिस्त्री) के 172, एमएसडब्ल्यू (लोहार) के 75 और एमएसडब्ल्यू (मेस वेटर) के 11 पद शामिल हैं. इन रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए, उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर दिया गया है.
इतने पढ़े-लिखे होने चाहिए उम्मीदवार
बीआरओ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा, कुछ विशेष पदों के लिए अन्य शैक्षिक योग्यता भी हो सकती है, जो अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी और पदों के अनुसार आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
सीमा सड़क संगठन की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट), और मेडिकल परीक्षा जैसे विभिन्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
लगानी होगी इतने किलोमीटर की दौड़
बीआरओ की इस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट) और लिखित परीक्षा के लिए "GREF, सेंट्रल, डिग्गी कैंप, आलंदी रोड, पुणे-411015" सेंटर पर बुलाया जाएगा. इसके अलावा, अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र ऑफलाइन भेजने की प्रक्रिया भी इसी पते पर करनी होगी. भर्ती प्रक्रिया के दौरान, अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी प्रस्तुत करनी होगी. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) सिर्फ क्वालिफाइंग होगा, जिसमें उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी. इस भर्ती से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए यहां पढ़ें, मिलेगी 80 हजार सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI