BSE Odisha 10th Result 2021: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ओड़िशा ने 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार शाम जारी कर दिया है. सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक इस बार करीब 97 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछली बार से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्य सरकार ने 21 अप्रैल को 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था.
ऐसे रिजल्ट कर सकते हैं चेक
छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseodisha.nic.in या http://bseodisha.ac.in पर जाना होगा. यहां उन्हें 10वीं के रिजल्ट का एक टैब नजर आएगा जिस पर क्लिक करें. यहां जाकर वे अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
छात्रों को इस आधार पर मिले हैं नंबर
बोर्ड ने पिछले दिनों जो क्राइटेरिया जारी किया था उसके मुताबिक छात्रों ने कक्षा 9 में जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किए थे, उनका वेटेज 40% रखा गया है. इसके अलावा 60% वेटेज कक्षा 10 के इंटरनल परीक्षाओं के आधार पर निर्धारित किया गया है.
कोरोना के कारण रद्द हुई थी बोर्ड परीक्षा
कोरोना के कारण राज्य सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. बीते 8 मई को बोर्ड ने छात्रों के मूल्यांकन का क्राइटेरिया जारी किया था. उसी के आधार पर यह रिजल्ट तैयार किया गया है. बोर्ड ने 10वीं के कुल 5,74,125 छात्रों का रिजल्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI